Add To collaction

दुर्गा अष्टमी

दुर्गा अष्टमी 

दुर्गा अष्टमी त्यौहार बताएं ,
साधन शक्ति देने वाला है ।
जो जन इनकी भक्ति करता ,
 सुख सागर में ढाला है ।

दुर्गा अष्टमी महापर्व था ,
 जब चंद मुंड को मारा था ।
 समृद्धि और सफलता देता ,
 अपने भक्तों को तारा था ।

 कन्या भोजन घर-घर होते ,
अठवाई चढ़ाई जाती हैं  ।
भांति-भांति श्रृंगार करत नर,
 श्रृंगारी बन जाती हैं ।

 व्रत पूजा पाठ जो करता ,
मनोकामना पूरी हो  ।
कष्ट नहीं ढिग आते इनके ,
 दुराभाव से दूरी  हो। ।

स्वरचित 
डॉक्टर आर बी पटेल अनजान
 छतरपुर मध्य प्रदेश।

   7
3 Comments

Mohammed urooj khan

25-Oct-2023 12:12 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Reena yadav

23-Oct-2023 10:06 AM

👍👍

Reply

Gunjan Kamal

23-Oct-2023 08:15 AM

बहुत खूब

Reply